जयपुर : सुबह 4 बजे पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, चेन स्नेचिंग में पकड़े गए 40 से ज्यादा संदिग्ध

By: Ankur Fri, 29 Oct 2021 12:25:37

जयपुर : सुबह 4 बजे पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, चेन स्नेचिंग में पकड़े गए 40 से ज्यादा संदिग्ध

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह 4 बजे पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी देखने को मिली जिसमें पुलिस के हथ्ते चेन स्नेचिंग के 40 से ज्यादा संदिग्ध पकड़े गए। जयपुर पुलिस ने रणनीति के तहत 55 टीम गठित की। इसके बाद थानों की पुलिस के साथ मिलकर छापामारी की गई। इससे पहले भी जयपुर पुलिस ने करीब 20 दिन पहले शहर में 100 से ज्यादा जगहों पर अल सुबह दबिश देकर डेढ़ सौ से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया था। बीते दिनों से दिवाली के नजदीक आते ही शहर में खरीदारी करने निकली महिलाओं के गले से चेन लूटने, मोबाइल फोन और पर्स छीनने के मामले सामने आने लगे हैं। इस पर चार जिले की स्पेशल टीम और थानों की पुलिस के साथ मिलकर क्राइम ब्रांच की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ सुबह 4 बजे कई कच्ची बस्तियों और कॉलोनियों में छापा मारा। पुलिस ने गेट खटखटाए। दरवाजा खुलते ही चेकिंग शुरु कर दी। इससे बस्तियों में अफरा तफरी मच गई। इससे पहले पुलिस की ओर से इन सभी की लिस्ट बनाकर चिन्हित किया गया। फिर एक साथ इनके घरों पर कार्रवाई हुई।

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में करीब 40 से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ा है, जो कि चेन स्नेचिंग की वारदातों में लिप्त है। कार्रवाई में लूटी गई चेन, बिना नंबर प्लेट लगे दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा के निर्देशन में डीसीपी (क्राइम) डॉ। अमृता दुहान ने इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग की। वे खुद इस छापामार कार्रवाई के सुपरविजन के लिए फील्ड में मौजूद नजर आईं। इस एक्शन में पुलिस ने क्या हासिल किया। इसका खुलासा दोपहर तक किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# गूगल ने की आतंकी संगठन पर बड़ी कार्रवाई, प्ले स्टोर से हटाया जैश-ए-मोहम्मद का एप

# मेरठ में बढ़ रहा डेंगू का कहर, मरीजों की संख्या 1200 के पार

# आर्यन खान की जमानत पर एक्ट्रेस पूजा बेदी ने जताई खुशी, कहा - सेलेब्स और उनके बच्चे भी इंसान ही हैं

# NCRB की रिपोर्ट: लॉकडाउन के दौरान 10% बढ़ी आत्महत्याएं, सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में आई कमी

# T20 WC : ऑस्ट्रेलिया की दूसरी जीत, फिंच पहुंचे इस मुकाम पर, वार्नर ने किया रोनाल्डो को कॉपी!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com